कुंडली/सोनीपत, 22 फरवरी 2017
देवो के देव महादेव भगवान शिव का सबसे पावन पर्व महाशिवरात्रि को आज पूरे हर्षोउल्लास और भक्ति के साथ मनाया गया जिसका आयोजनब्रह्माकुमारीज द्वारा सिंघु बॉर्डर मे हाईवे गैरेज मे किया गया जिसमे सैकड़ों भक्तो ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस आयोजन में ब्रह्मकुमारीजकी बहिन आशा जी, नरेला के पूर्व विधायक नील दमन खत्री, पार्षद श्रीमती केसरानी खत्री, मनोज कुमार (प्रवन्ध निदेशक – हाईवे गैरेज ),राजकुमार सैनी, मेधा बहिन, समेत कई गणमान्य लोग मुख्य रूप से उपस्थित थे।
“शिव और शिव का विश्व परिवार“ का शुभारम्भ आशा दीदी तथा अन्य मेहमानों ने दीप प्रज्वलन करके किया उसके पश्चात कस्तूरी रामइंटरनेशनल स्कूल के बच्चो के द्वारा शिव आराधना से देवाधिदेव का आवाहन किया गया। इस कार्यकम में ब्रह्मकुमारीज बहिनो के तरफ सेअंतिम विदाई नमक एक नाटक का मंचन किया गया और उसके माध्यम से सन्देश दिया गया की हमे जिंदगी मे कोई भी गलत काम नहीं करनाचाहिए, संसार मे सब कुछ नश्वर है और हम दुसरो के काम आकर हे देश और समाज का भला कर सकते है, यही सच्ची ईश्वर भक्ति है ।
ब्रह्मकुमारीज की आशा दीदी, ॐ शांति रिट्रीट सेण्टर गुरुग्राम की मुख्या प्रशाशिका ने शिवरात्रि का सच्चा सन्देश बताया की हमे अंधकारसे प्रकाश के तरफ जाना है और भगवान के संदेश को हर जनमानस तक पहुँचाना है जिससे की समाज मे प्रेम, सदभाव, शांति और सम्पनताकायम रहे, सभी लोग गलत आदतों और कर्मो से बचे रहे और एक दूसरे के सुख-दुःख मे भागीदार बने और समाज मे हर तरफ प्यार और ख़ुशीफैलाये ।
कार्यक्रम मे आये नील दमन खत्री ने मौजूद भक्तो ने अनुरोध किया की सबको सुख दो और सुख लो, इसका पालन करके हम चारो औरखुशहाली का वातावरण बना सकते है ।
कार्यक्रम के आयोजक मनोज कुमार ने बताया की वो ब्रह्मकुमारीज के इस शिवरात्रि महापर्व का आयोजन करने का हमे मौका मिला, हमसभी लोग इस पवन पर्व का हिस्सा बनकर अभिभूत है और आगे भी कोशिश करेंगे की हम लोगो को अध्यात्म से जोड़े और देश अवं समाजउत्थान के भागीदार बने । कार्यक्रम का सफल संचालन ब्रह्माकुमारी मेधा बहिन सोनीपत और सुरेश वर्मा ने किया ।